32 w - Translate

दिल से सलाम है जी इन दादी मां को जो 80 साल की उम्र में मेहनत करके अपना पेट पाल रही है. इनका नाम शांति देवी है, जोकि पश्चिम बंगाल की है और समोसे वाली दादी के नाम से जानी जाती है. अब जहां एक तरफ महंगाई के इस दौर में समोसे की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं शांति देवी मात्र 2.50 रुपए में समोसा बेचकर अपनी सेवा भाव को दर्शा रही है.

image