30 w - Translate

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था के महा कुम्भ यानि 'महाकुंभ' का आगाज़ होने वाला है। देश-व‍िदेश से करोड़ों श्रद्धालु इस संगम नगरी में स्‍नान करने के ल‍िए आएंगे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है। इसलिय पप्रशासन ने इस बार के महाकुंभ को सुलभ बनाने के लिए एक नया डिजिटल प्रयोग शुरू किया है। दरअसल प्रशासन ने मेला क्षेत्र से शहर तक सरकारी व‍िभागों की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की तस्‍वीर वाली होर्ड‍िंग पर 'चलो कुंभ चलें' की अपील है। उसके नीचे चार अलग-अलग रंग के QR कोड लगाए गए हैं। स्‍मार्टफोन में स्‍कैन करते ही सारी जानकारी म‍िल जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रशासन, आपातकालीन सेवाएं, होटल और भोजन की जानकारी म‍िल जाएगी।

हरे रंग के क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करते ही पूरे प्रशासन का नाम और नंबर म‍िल जाएगा। लाल रंग के क्‍यूआर कोड आपातकालीन सेवाओं के ल‍िए है। इसे स्कैन करते ही ज‍िले के 657 अस्‍पतालों की सूची, उनमे उपलब्‍ध बेड की संख्‍या, अस्‍पताल के ज‍िम्‍मेदार व्‍यक्‍त‍ि का नाम, नंबर और पता द‍िया हुआ है। नीले रंग का क्‍यूआर कोड स्‍कैन करते ही आपको होटल और भोजन की सूची म‍िलेगी। नारंगी रंग के क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करते ही उत्‍तर प्रदेश की उपलब्‍धियों को आप जान सकते हैं, ज‍िसमें अलग-अलग व‍िभागों के कार्य बताए गए हैं।

image