30 w - übersetzen

मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान?

सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है।

ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर में डीग की हैं, जहां पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण हुआ है।

बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण एवं आए दिन दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है, और आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।