मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला गौरी शंकर मंदिर, खुदाई में मिली शिवलिंग!
यूपी के संभल जनपद में बंद मिले मंदिर के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हिंदू धार्मिक स्थल मिलने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में अब मुरादाबाद में गौरी शंकर का मंदिर मिला है।
ये मंदिर 1980 से बंद पड़ा था, प्रशासन ने अब 44 साल बाद इसे खुलवाया है।
मंदिर में शिवलिंग, भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली हैं।
मंदिर में 1954 का एक नक्शा भी मिला है।
