मंदिरों पर यह कैसा दंगल!

सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत जी के मंदिरों के विषय में दिए वक्तव्य पर जान-बूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है!

मंदिरों की ‘खोज’ को सनसनीखेज बनाकर प्रस्तुत करना संभवत: मीडिया के लिए भी एक ‘ट्रेंड’ और ऐसा मसाला बन गया है, जिससे 24 घंटे चलने वाले चैनल और खबर-बाजार का पेट भरता रहता है।

लेकिन सवाल है कि इस तरह की खबरों और हर दिन उठने वाले विषयों से समाज में क्या संदेश जा रहा है?

image