35 w - Translate

प्यार का दर्दनाक अंत!

#मेरठ के दो प्रेमी.. शिवांशु और सोनाली. खूबसूरत जोड़ी. दोनों रोजगार से आत्मनिर्भर थे. रोज मिलते थे. वक्त गुजारते थे साथ. शादी करके जीवन साथ गुजरना सपना था इनका

मगर फैमिलीज को मंजूर नहीं थी यह जोड़ी. सोनाली की मर्जी के खिलाफ शादी तय कर दी गई. 3 दिन बाद शादी थी

आज दोनों मिले. 2 घंटे बातें की और फिर दोनों ने जहर खा लिया. दोनों तड़फते हुए सड़क किनारे पड़े मिले

अस्पताल के घंटों इलाज चला. पहले शिवांशु ने सांसे तोड़ी और फिर कुछ घंटों बाद सोनाली ने. दो प्यार करने वाले इस बेदर्द दुनियां से आजाद हो गए

अब सोचिए! उन्हें क्या मिला जो अपनी इच्छाएं इन दोनों पर थोप रहे थे..

अब सबके हाथ खाली है

शिवांशु और सोनाली ने एक दूसरे को पा लिया दूसरी दुनियां में...