पिछले 5 साल में 74 दिन ही चली दिल्ली विधानसभा।
सातवीं दिल्ली विधानसभा अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ 74 दिन ही चली जो पिछले सभी विधानसभा कार्यकालों की तुलना में सबसे कम है।
5 वर्षों में 14 विधेयक पारित किए गए जो इसके पिछले सभी कार्यकालों से सबसे कम है।
कुल 74 दिनों के सत्र के दौरान प्रश्नकाल 9 दिन ही हुए।
