हर इंसान अपनी ज़िंदगी में किसी-ना-किसी द्वंद से जूझ रहा है,कभी-कभी तो हालत ऐसे हो जाते की इंसान की जीने की इच्छा भी ख़त्म सी हो जाती जब उसको समझने वाला कोई ना हो बस थोड़ा ख़ामोश सा हो जाता कुछ अपनी ज़िम्मेदारियों से वो बस जीते जी एक ज़िंदा लाश सा हो जाता अक्सर आजकल हर कोई इस depression का शिकार है और कुछ कमजोर लोग यहाँ अपनी जान तक लगा देते आए दिन ऐसी घटना हो रही जब उसको ना कोई समझने वाला होता ना सुनने वाला …ख़ैर 💔😭🙏
