भारत रत्न के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान कहलाने वाले पद्म सम्मानों को पाने वालों में 139 लोगों के नाम शामिल हैं
👉गायक अरिजीत सिंह, वरिष्ठ अभिनेता अशोक सराफ, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका अश्विनी भिड़े-देशपांडे, स्वर्ण पदक विजेता पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह, गायिका जसपिंदर नरूला, ब्राजील में विश्व विद्या गुरुकुलम के संस्थापक – जोनास मसेट्टी, बिहार धार्मिक बोर्ड के अध्यक्ष और महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव – किशोर कुणाल (मरणोपरांत), क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
