34 w - Traducciones

मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के चूनाभट्टी की जनता अपनी दुर्दशा से परेशान है। पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के विधायक, महापौर या पार्षद यहां झांकने भी नहीं आए। गलियों में सीवर बह रहा है, नाले खुले हुए हैं, स्ट्रीट लाइट कभी जलती ही नहीं, पीने का पानी आता ही नहीं।
दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। केजरीवाल हटाना है, विकास लाना है।
जनता-जनार्दन से 5 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने का निवेदन किया।

image