23 ث - ترجم

हिन्दी के प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री रामदरश मिश्र ने साहित्य के लगभग सभी विधाओं में अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया है। कविता के साथ उन्होंने कहानी, उपन्यास, आलोचना, यात्रा संस्मरण और आत्मकथा लिखी। उनके साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें उदयराज स्मृति सम्मान और साहित्य अकादमी सम्मान से नवाज़ा गया। उनके साहित्य में भाव प्रवणता के साथ यथार्थ भी है।
पद्मश्री सम्मान 2025 के अवसर पर कवि का एक शेर याद आता है।
जहाँ आप पहुँचे छलांगें लगा कर
वहाँ मैं भी पहुँचा मगर धीरे-धीरे
#nayidhara #padmashri #award #bookreview #puraskar #pustak #kitab #hindiwriters #sameeksha #book #sahityadunia #nayidharasameeksha #awardwinning #hindikavita #hindiliterature #hindisahitya #indianwriters #indianpoets #gazal

image