33 w - çevirmek

SAD NEWS 🚨 अयोध्या में 22 वर्षीय दलित समाज की युवती का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गयी.

NDTV और The New Indian Express के खबरों के अनुसार युवती की दोनों आंखों को धारदार हथियार से फोड़ दिया गया. खोपड़ी और चेहरे पर कई घाव है.

इस घटना को सुनने के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश कुमार जी रो पड़े.

उत्तर प्रदेश की सरकार से बिनती है इस जघन्य अपराध के लिए जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए.

मामला फ़ास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. और जातीय हिंसा और भेदभाव करने वालों पर कार्यवाही कर दलित समाज में विश्वास पैदा किया जाए कि वो सुरक्षित हैं.

imageimage