22 w - Translate

उत्तराखंड की #शगुन_उनियाल ने महज 12 वर्ष की उम्र में गायिकी शुरू की थी। #टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली शगुन उनियाल की संगीत के क्षेत्र में शगुन उनियाल एक ऐसा नाम है जो उत्तराखंड से बाहर दिल्ली में रहकर भी इतनी छोटी सी उम्र में पहाड़ की संस्कृति को अपने गायन से बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। उनके गीत दूर छा विदेश बाबा जी वाकई दिल छू लेने वाला खुदेड़ गीत है। इसके साथ ही जय मां राजराजेश्वरी भजन भी बेहद खूबसूरत है। शगुन सबसे कम उम्र की गायिका हैं जो उत्तराखंड संगीत जगत में छाई हुई है।
#shgununiyal #uttrakhand #pahadi

image