महा विकास अघाड़ी (MVA) में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर घमासान मचा है. उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. 9 दिसंबर 2024 को विधानमंडल सचिवालय से मिले पत्र के आधार पर गुट अपनी रणनीति बना रहा है. सचिवालय के जवाब के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए कोई लिखित नियम नहीं हैं, बल्कि यह परंपराओं और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर निर्भर करता है. ठाकरे गुट ने 25 नवंबर 2024 को चयन प्रक्रिया की जानकारी मांगते हुए पत्र लिखा था.
