28 w - Traduire

जब आप किसी भद्र पुरुष का अपमान करते हैं, उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो फिर लोकतांत्रिक शक्तियों में उभार आना स्वाभाविक है। #किच्छा_पुलिस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के #सरवर_यार_खां जी के साथ जो व्यवहार किया उससे आज पूरा तराई भाबर उद्वलित है। "सरवरयार खां का अपमान, नहीं सहेगा तराई-भाबर का इंसान", इस नारे से आज पूरा किच्छा, रूद्रपुर (जिला उधमसिंहनगर) गूंज रहा है।
मेरी भी हार्दिक इच्छा थी कि मैं अपने हजारों साथियों के साथ सम्मिलित होकर इस आक्रोश अभिव्यक्ति का हिस्सा बनूं। लेकिन कुछ सर्दी-जुखाम ने इतनी बुरी तरह से जकड़ रखा है कि इससे पल्ला ही नहीं छूट रहा है। क्षमा साथियों, मगर आप #किच्छा में नारा गूंजायमान कर रहे हैं और मैं यहां कह कर सरवर यार खां जिंदाबाद।
#uttarakhand
Pushkar Singh Dhami Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand

image