9 w - Traducciones

आज ही के दिन 20 मार्च 1927 ई को परमपूज्य बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा समता मूलक समाज निर्माण में किया गया सार्थक कदम "महाद सत्याग्रह आंदोलन" किया गया।
जो कि समाज के दलित पिछड़े अछूत समाज को सार्वजनिक कुओं तालाबों में पानी पीने को मनाही थी।
आन्दोलन से बाबा साहेब ने सिद्ध किया कि *तालाबों का पानी पीकर हम अमर नहीं हो जाएंगे। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि इस पानी पर हमारा भी जन्म सिद्ध अधिकार है
ऐसे महान क्रांतिकारी विश्वरत्न को कोटि कोटि नमन वंदन तथा समस्त देशवासियों को सामाजिक सशक्तीकरण दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं 🙏🙏🌺🌺

image