मुस्लिम देश मलेशिया से बड़ी खबर!
मुस्लिम देश में तोड़ा जा रहा हिन्दुओं का मंदिर!
मलेशिया में देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर शहर के एक प्रमुख स्थान पर बना हुआ है, जहां रिहायशी कॉलोनी के साथ ही एक बाजार भी है।
ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से मंदिर का महत्व है क्योंकि यह बहुत प्राचीन है और हिन्दुओं का प्रमुख श्रद्धास्थल है।
हैरानी की बात है कि मंदिर की जमीन को सरकार ने 2014 में मलेशिया के मुस्लिम व्यवसायी मोहम्मद जैकेल अहमद के स्वामित्व वाली कपड़े बनाने की एक बड़ी कंपनी ‘जैकेल’ को बेच दिया था।
मोहम्मद जैकेल तो अब रहे नहीं, उनके उत्तराधिकारी ने यहां मस्जिद बनाने की योजना बनाई है।
