7 ш - перевести

अरविंद केजरीवाल जब सत्ता में आए थे तो ये कहा था कि वो दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की ज़िंदगी बदल देंगे 🤡

लेकिन सत्ता मिलते अपनी ज़िंदगी बदल और उसका सबसे बड़ा उदाहरण शीश महल 🏰 है,

दलित के हॉस्टल अधूरे रह गए हैं, OBC योजनाएं ठप कर दी, अल्पसंख्यकों के लिए बनी स्कीमें फाइलों में बस दब कर रह गई ।

दिल्ली मॉडल का झूठ अब सबके सामने है कुछ छिपा नहीं है वो सब कुछ सिर्फ प्रचार के लिए था, जमीनी सच्चाई में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा छला गया बेचारा 😞

image