कल फतेहपुर के पोद्दार सदन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान दिवस, भारतीय नव वर्ष और नवरात्रि के शुभ अवसर पर _प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ फतेहपुर अभियान_ की शुरुआत की गई।
मुकेश मोलवा (इंदौर) और कवियत्री शिखा सिंह (कानपुर) ने देशभक्ति कविताओं से दिल छू लिया, तो हरीश हिंदुस्तानी (नवलगढ़) ने हास्य कविताओं से सबको हंसाया। संत शिरोमणि श्री रोशन नाथ जी, श्री भगत जी, श्री चैतन्य ब्रह्मचारी और भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा एवं फ़तेहपुर नगर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नव संवत्सर २०८२ की शुरुआत के साथ सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। स्वच्छ और सुंदर फतेहपुर के लिए यह एक शानदार कदम है!
#कविसम्मेलन #स्वच्छफतेहपुर #नववर्ष #संस्कृति #फतेहपुर #राजस्थान

