#क्लाइमेट चेंज का असर कब मनुष्य के लिए चुनौती बन जाएगा, कहा नहीं जा सकता है। कल शाम भी उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से में आसमान में बिजली कौंधने लगी, कहीं #ओले तो कहीं #बारिश, कहीं मूसलाधार बारिश, कहीं दोनों साथ-साथ, खेतों को भी नुकसान हुआ है, सब्जी की जो #फसल इस समय उग करके ऊपर आ गई थी उसको भी नुकसान हुआ है और फल के पेड़ों में इस समय फूल, दाने बनने लग जाते हैं उन #फलदार वृक्षों को भी नुकसान हुआ है और थराली क्षेत्र से ज्यादा नुकसान के समाचार हैं।
#uttarakhand #chamoli #pithoragarh

