30 w - çevirmek

बरेली में बुधवार को पत्नी से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक...तू जा अब जेल में।

इसके बाद पति राज और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे। सिमरन का भाई उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा।

सुबह राज घर पहुंचकर बोला- मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। कुछ ही देर में उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। राज के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर पत्नी, सास, ससुर, साली, साले और साढ़ू के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। घटना इज्जतनगर के मुंशी नगर कॉलोनी की है

image