विरोधियों की करतूतों को देखते हुए आज से हमारी टीम ने एक नया फैसला लिया है:-
इस पेज पर तथ्यात्मक, विज्ञान के आधार पर लिखी गई पुस्तकों का प्रचार किया जाएगा वो भी बिना किसी शुल्क के, हालांकि आज तक किसी चीज का शुल्क लिया भी नहीं है लेकिन अब किताबों का अंधा धुंध प्रचार करेंगे क्यों कि परजीवी किताबों से डरते है।
जिस भी लेखक भाई को किताब का प्रचार करवाना हो वो डिटेल के साथ inbox करें हम लोग किताब को देख कर तहकीकात कर उसका प्रचार करेंगे.....हमें मुफ्त कॉपी नहीं चाहिए हम खरीद कर पढ़ेंगे।
