झारखंड में घरवापसी की होड़, चर्च की बढ़ी बेचैनी !
भाजपा नेता चम्पई सोरेन की अगुवाई में हजारों जनजातीय समाज के लोग सनातन धर्म में घर वापसी करने को तैयार हैं।
इन दिनों झारखंड में ऐसी आहट सुनाई दे रही है जो आने वाले समय में ईसाई मिशनरियों की कमर तोड़ने वाली सिद्ध हो सकती है।
इस समय झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनजातीय समाज द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें ईसाई मिशनरियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है।
इन कार्यक्रमों का सबसे सकारात्मक परिणाम यह है कि छल-कपट से ईसाई बने लोग अब अपनी मूल संस्कृति की ओर लौट रहे हैं।
