4 ث - ترجم

उत्तराखंड के #पौड़ी जिले के #श्रीनगर गढ़वाल स्थित जयदयाल # संस्कृत विद्यालय के छात्र अभिषेक ममगाई पुत्र अरविंद ममगाई ने उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 12वीं में 94% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।दरअसल अभिषेक बताते हैं कि छुट्टियों के दौरान वह 8 घण्टे पढ़ाई किया करते थे जबकि स्कूली दिनों में चार-पांच घंटे तक अध्ययन किया करते थे। अभिषेक की संस्कृत विषय में पहले से रुचि रही है इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक के दादा और अभिषेक के परदादा ने संस्कृत से पढ़ाई की थी हालांकि अभिषेक के पिता अरविंद ठेकेदार हैं जो पूजा पाठ का काम भी देखा करते हैं। अभिषेक मूल रूप से टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले है जो आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज वाराणसी #bhu से पढ़ाई करना चाहते है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रोफेसर बनना चाहते है । अभिषेक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।

image