3 w - çevirmek

भगवानदास नगर कॉलोनी में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहा। कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक सुझावों और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सभी सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। मुझे विश्वास है कि जनता की भागीदारी ही विकास की असली प्रेरणा है, और इसी भावना के साथ हम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव जी ने की, तथा कुशल संचालन समिति के सचिव श्री सतीश चंद्र गुप्ता जी ने किया।
बैठक के पश्चात कॉलोनी व उसके उद्यान में भ्रमण कर आवश्यकताओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष श्री मुकेश सेठ, श्री प्रभात चंद श्रीवास्तव, श्री अमित श्रीवास्तव (विकी), श्रीमती उर्मिला सेठ, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती रीना श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा सिंह एवं श्रीमती संध्या श्रीवास्तव सहित कई सम्माननीय नागरिकों और सक्रिय समिति सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#स्नेहमिलन #विकासपथ #जनभागीदारी

image