आज केडीए मार्केट बर्रा 5 में भाई विक्रांत चौहान जी के नए प्रतिष्ठान "मसल क्राफ्ट फिटनेस" जिम का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
देश का युवा स्वस्थ और मजबूत होगा, तभी समाज और राष्ट्रनिर्माण में अपना सार्थक योगदान भी कर सकेंगे।
यहां युवराज चौहान, सुमित पावा(मंडल अध्यक्ष),सुशील शुक्ला,अनूप तिवारी, धनराज चौहान, पिंटू अवस्थी, नारायण सिंह भदौरिया, पंकज, आरएन गुप्ता आदि उपस्थित रहे.


