1 w - Traduire

पहाड़ की इस बेटी से मिलिए....ये है नीतू पंडित जो महज 22 साल की है और उनके जज्बे की बात करें तो पहले वो बस चलाती थी और आज फोरलेन पर 16 टायर (चक्की) का 35 टन भार क्षमता का कमर्शियल ट्राला चला रही है। नीतू सरकाघाट के समसौह गांव की रहने वाली है।
आपका बता दे नीतू पंडित को हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ट्रक ड्राइविंग के लिए काफी सुर्खियां सोशल मीडिया पर बटोर चुकी है आशा करते हैं आप इस बेटी को भी उतना ही प्यार और सम्मान देंगे। हम नीतू पंडित के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। 💐👌💐
फ़ोटो साभार: नीतू पंडित

image