19 ث - ترجم

जैसा करोगे वैसे भरोगे,पाकिस्तान हितैषी देशद्रोही करते
तुम्हारी निंदा पूरा देश करेगा …

#मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत पर झंडे चले जिससे पगड़ी गिर गई। लोगों ने हमला किया जिससे टिकैत की हेकड़ी निकली

दरअसल, यह विरोध उनके बड़े भाई नरेश टिकैत के एक बयान के कारण हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का पानी रोकना सही नहीं है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों के किसान एक जैसे हैं। इस बयान से लोग नाराज़ थे, जिसके चलते राकेश टिकैत को रैली में विरोध का सामना करना पड़ा।

सबसे बड़ी बात तो ये कि जिसके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है उसे किसान क्यों कहा जा रहा है? अपने देश में किसान का सीधा मतलब होता है मेहनत से खेती करके दो जून की रोटी खाने वाला।

image