9 w - übersetzen

मथुरा से बड़ी खबर!

"मुगल काल तक हमारे पूर्वज हिन्दू थे"

जाकिर बने जगदीश, सबीरा हो गई सावित्री!

200 साल बाद सनातन धर्म में लौटा मुस्लिम परिवार।

मुस्लिम परिवार के 8 सदस्यों ने अपनाया सनातन धर्म।

परिवार के सभी 8 सदस्यों ने अपना अपना नाम भी बदल लिया है।

परिवार के मुखिया जगदीश ने कहा,

"मुगल काल तक हमारे पूर्वज हिंदू थे, उन्होंने दबाव में आकर इस्लाम धर्म अपना लिया था।

लेकिन मन, वचन और कर्म से मैं देवी काली की पूजा करता रहा हूं।

गांव के लोग आज भी मुझे 'भगत जी' कहते हैं।"

image