एक वामपंथी सरकार का मंत्री अब अडानी को अपना मित्र बता रहे हैं,
यही तो बदलता हुआ भारत है,
अडानी तो गुजरात से हैं, उन्होंने गुजरात में इतना सुंदर पोर्ट नहीं बनाया जितना केरल में बना दिया।
जो लोग दिनभर अडानी अडानी करते हैं, उन्हें आज नींद नहीं आएगी।
इंडि गठबंधन के कई नेता यहां आज अडानी के साथ बैठे हैं, शशि थरूर भी हैं।
आज का ये इवेंट और तस्वीर देखकर कई लोगों की नींद हराम कर देगा।

