3 d - Tradurre

#टिहरी जिले के #आशीष_गुसाईं ने यूट्यूब के माध्यम से सेल्फ स्टडी कर पाया असिस्टेंट कमिश्नर के पद का मुकाम। ज़ी हां जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपना समय व्यर्थ करते हैं उसी का पूर्ण सदुपयोग कर मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के #जाखनी धार ब्लाक के गौंसारी गांव तथा वर्तमान में नई टिहरी 9B बौरारी निवासी आशीष सिंह गुसाईं की। टिहरी जिले के बौरारी क्षेत्र के रहने वाले आशीष गुसाईं ने पीसीएस परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स का पद हासिल किया । दरअसल यह सफलता उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के जरिए मिली है। #देवभूमि_दर्शन से खास बातचीत में आशीष गुसाईं ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से उत्तीर्ण की है। इसके पश्चात उन्होंने उच्च शिक्षा एसआरटी कैंपस बादशाही थौल से पूर्ण की। इससे पहले आशीष गुसाईं का चयन फॉरेस्ट रेंजर की पोस्ट पर भी हो चूका है इतना ही नहीं अभी वो वर्तमान में #लोअर_पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चंपावत जिले के #टनकपुर स्थित पूर्णागिरि क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं और अब उनका चयन असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में हुआ है।
#devbhoomi_darshan #देवभूमि_दर्शन #pcs

image