18 w - Vertalen

राम नाम का दीप जलाओ, मन के तम को दूर भगाओ,
जहाँ राम बसते हैं हृदय में, वहीं सच्चा तीर्थ बनाओ।
---------------------------------------------------------------
राम नाम का दीप जलाओ...
जब जीवन के रास्ते धुंधले हों, मन चिंता और भ्रम से घिरा हो, तब बस एक ही उपाय है — राम नाम का स्मरण।
राम नाम केवल अक्षरों का मेल नहीं, यह स्वयं परम चेतना का प्रकाश है। जब हम राम का दीप अपने हृदय में जलाते हैं, तब अज्ञान का तमस, दुखों की छाया और मोह का अंधकार स्वतः ही दूर हो जाता है।
जहाँ राम बसते हैं, वहाँ तीर्थों की आवश्यकता नहीं रहती।
एक बार मन में राम समा जाएँ, तो वह मन ही बन जाता है अयोध्या धाम।
तो आइए,
हर दिन अपने अंतर में राम का दीप जलाएं,
भक्ति की बाती से प्रेम की लौ जलाएं,
और अपने जीवन को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करें।
जय श्री राम!
#ram #jaishreeram #ramayana #sanatandharma #ayodhya #spiritualindia #bhakti #jaisiyaram #sitaram #ramcharitmanas #photographychallenge #photo #follower #bhupindersinghrana— in Himachal Pradesh.

image