8 w - Translate

माँ भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, 'हिंदुआ सूर्य' वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!
स्वदेश, स्वधर्म और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महाराणा भारत के महानायक-जननायक हैं।
प्रखर लोकतांत्रिक मूल्यों से अभिसिंचित महाराणा के व्यक्तित्व की आभा, सदियों तक 'मानवता के संघर्ष' को दीप्त एवं हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी।

image