6 w - çevirmek

टिहरी हादसा | 19 मई
केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर स्यालकुंड (घनसाली क्षेत्र) में सड़क से फिसलकर एक मकान की छत पर जा गिरी।
हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 2:45 बजे हुई।
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल जल्द स्वस्थ हों।

image