एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दिन से एक दिन पहले भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और एक सिल्वर अपने नाम किया। अब भारत के कुल 18 पदक हो गए हैं – 8 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज।
गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 5000 मीटर रेस में 13:24.77 का नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता और दूरी दौड़ में डबल पूरा किया।
पूजा ने महिलाओं की हाई जंप में 1.89 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
नंदिनी अगासरा ने हेप्टाथलॉन में 5941 अंकों के करियर बेस्ट प्रदर्शन के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया।
पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में 9:13.39 का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
#asianathletics2025 #teamindia #gulveersingh #parulchaudhary #nandiniagasara #poojahighjump #asianetnewshindi
