4 ث - ترجم

बिहार: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में नजर आईं पत्नी, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां..देखिए तस्वीरें,
पटना वाले खान सर की शादी के बाद दावत की तस्वीरें
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार शाम 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. पार्टी राजधानी के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए.
इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए. इससे पहले खान सर ने अपने किसी परिवार को सामने नहीं लाया था. रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ मौजूद थीं. साथ ही खान सर के पिता और उनकी माता भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थीं.
#khansir #patna #receptionparty #dekhoindia #dekhoindia
#khansirreceptionparty #photo #khansir #patna #bihar
#viralposts2025 #postviralシ #viralvideoシ #trendingpost #trendingnow #khansirpatna #khansir #khansirsadi

image