3 w - Traducciones

जब एक इंसान अपनी मृत्यु के बाद भी किसी और के जीवन का आधार बन जाए, तो वह सेवा की सबसे ऊँची मिसाल बन जाता है। ब्लॉक बाबैन (कुरुक्षेत्र) से प्रेमी बरखा राम इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी इन्सां जी की प्रेरणा से मरणोपरांत शरीरदान कर ऐसा ही एक प्रेरणादायक कार्य किया। जो चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा। यह देन सिर्फ़ विज्ञान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की भलाई के लिए एक जीवित प्रेरणा है।

image