योगः कर्मसु कौशलम्”
(कर्मों में कुशलता ही योग है)
हर दिन जिम्मेदारी और सतर्कता की ड्यूटी निभाने वाले हम पुलिसकर्मी, आज कुछ पल मन और तन की साधना में लगे।
पुलिस मुख्यालय में आज 11वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर साथियों के संग योगाभ्यास कर मानसिक स्थिरता, शारीरिक संतुलन और आंतरिक ऊर्जा का अनुभव किया।
#internationalyogaday #idy2025 #uppoliceyoga
