1 ث - ترجم

क्या अपने भ्रष्ट - निक्कमे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएंगे नीतीश ?
बिना इजाजत के , बिना नक्शा पास कराए एक बिल्डर के द्वारा राजधानी पटना के एक पॉश रिहायशी इलाके की मुख्य - सड़क पर स्थित एक जमीन पर ४० फ़ीट से ज्यादा खुदाई कर दी जाती है , स्थानीय लोग प्रशासन से शिकायत करते हैं , गुहार लगाते हैं , मगर कोई सुनवाई नहीं होती है , हमेशा अलर्ट मोड में रहने का दावा करने वाले नीतीश कुमार जी के बहुप्रचारित सुशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगती .. खुदाई वाली जमीन की अगल - बगल की इमारतें जब धंसने लगती हैं , इमारतों में दरारें उभर आती हैं तो नीतीश कुमार जी का सुप्त शासन - प्रशासन जगाता है , हरकत में आता है और कार्रवाई का दिखावा प्रारंभ हो जाता है , मगर तब तक जो नुकसान पहले टाला जा सकता था , वो हो चुका होता है ..
ऐसे में सवाल सहज ही उठता है कि मुख्य सड़क पर बिल्डर के द्वारा गैरकानूनी तरीके से की गयी खतरनाक खुदाई क्या बिना निगम और प्रशासन के लोगों की हथेली गरम किए संभव है ? लोगों के द्वारा की गयी शिकायत पर क्यूँ सोया रहा नीतीश कुमार जी का प्रशासनिक अमला ? प्रशासन द्वारा बरती गयी लापरवाही की जवाबदेही किस पर तय होती है ? क्या लापरवाही बरतने , लोगों की शिकायत की अनदेखी करने वाले अपने भ्रष्ट - निक्कमे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएंगे नीतीश ?...

image