7 ث - ترجم

अनुज श्री सौरभ पाठक जी की पूजनीया माता श्रीमती आशा देवी जी का दुःखद निधन हो गया।
सौरभ जी ने समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए उनका नेत्रदान करवाया। Varanasi Eye Bank Society(नेत्रदान महादान)9651914888 के डॉ अजय मौर्य जी ने उनके आवास जाकर नेत्रदान सम्पन्न कराया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों समेत हम सभी को यह असीम दुःख सहने की शक्ति।
अन्तिम यात्रा उनके दुर्गाकुंड स्थित आवास से श्री हरिश्चन्द्र घाट के लिए अपरान्ह 4 बजे प्रस्थान करेगी।
ॐ शांति शांति!

imageimage