गर्मी की तपिश में जब बेजुबान पक्षी पानी की एक बूंद को तरसते हैं, तब इंसानियत की असली पहचान सेवा में ही झलकती है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर दाना-पानी की व्यवस्था कर इन मूक प्राणियों के लिए राहत पहुँचाई।
एक छोटी सी कोशिश किसी के लिए ज़िंदगी बन सकती है — आइए, इस प्रयास का हिस्सा बनें।
#derasachasauda #birdcare #humanityfirst #summerrelief #kindnessmatters #dailyinspiration #inspiration
