11 w - Translate

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना ने व्यापक तबाही मचा दी है. जिला मुख्यालय से क़रीब 80 किलोमीटर दूर ये गांव स्थित है, जहां दोपहर को बादल फटा है. बादल फटने की वजह से माचिस की डिब्बी की तरह इमारतें बहते दिखाई दिए. आसमान से आई आफ़त की भयावह तस्वीरें और वीडियो भी आए हैं. इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं.
#uttarkashicloudburst #uttarkashi #cloudburst #atphotoblog

imageimage