मध्यप्रदेश की बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर 1500 रुपये देने का किया ऐलान। मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं को राखी पर 250 रुपये का शगुन मिलेगा। यह राशि लाड़ली बहना योजना में मिलने वाले 1250 रुपये से अतिरिक्त है और 7 अगस्त को खातों में ट्रांसफर होगी।
#cmmohanyadav #rakshabandhangift #mpnews #sisterswelfare #governmentscheme #festivalgift #madhyapradesh
