एक्टर जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में खूब नेम-फेम कमाया है. आज जॉनी अपना 68वां बर्थडे मनाने रहे हैं. दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कनिगिरी में हुआ था. आज उनके बर्थडे पर कमेंट कर दें शुभकामनाएं औऱ बताएं कि उनकी कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है?