6 d - übersetzen

कुछ दिनों पूर्व हुए हमले में घायल, रामनगर के युवक स्व. चंदन चौहान जी की दुःखद मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों का आक्रोश स्वाभाविक है। उनकी पीड़ा में सहभागी बनने एवं शांतिपूर्ण समाधान हेतु पहले ट्रामा सेंटर जाकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात रामनगर थाने पहुंचा।
परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और आक्रोशित नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
एसीपी कोतवाली ने लोगों को जानकारी दी कि दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने आर्थिक सहायता की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात धरना समाप्त कराकर, पुण्यात्मा के घर गया, उनके परिवार को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्र और प्रदेश की सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

image