2 d - çevirmek

हम भगवान से शिकायत करते रहते हैं
हमारे पास ये नहीं, वो नहीं..

लेकिन ज़रा सोचिए, हमारे ही देश के कुछ हिस्सों में
बच्चे स्कूल की यूनिफ़ॉर्म को ही
अपना एकमात्र पहनावा मानकर जी रहे हैं।

यह सिर्फ़ उनकी ग़रीबी नहीं, बल्कि हमारी व्यवस्था और सरकारों की भी नाकामी है,
जिनका कर्तव्य है कि हर बच्चे को न सिर्फ़ शिक्षा, बल्कि सम्मानजनक जीवन भी मिले।

आपके अनुसार इस हालात को बदलने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी किसकी है?