5 ш - перевести

प्रिय छोटे भाई अमित मलिक को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
कोपेस्टेट कार्यालय में उद्यमी साथियों के साथ प्रिय अमित मलिक को अंगवस्त्र पहनाकर और मिष्ठान्न खिलाकर जन्मदिन की खुशियॉ साझा कीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आप का जीवन सफलता, सेवा और सद्भाव से परिपूर्ण हो, यही प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ।
इस अवसर पर मेरे साथ में प्रमुख रूप से उपस्थित नरेश विरमानी, श्याम बिजलानी, परविन्दर सिंह, यशपाल सचान सहित सभी उद्यमियों, जिन्होने इस अवसर को और भी गरिमापूर्ण और खुशनुमा बना दिया, का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ।

image
image
image