डफरिन महिला चिकित्सालय, कानपुर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ अवसर पर सम्मिलित हुआ।
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मध्य प्रदेश से दिया गया लाइव उद्बोधन श्रवण कर, उनके विचारों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
नारी स्वास्थ्य ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की नींव है। इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायी हैं।
#swachhnarisashaktparivar #sevapakhwada #pmmodi #narendramodi #viksitbharat #kanpur #maheshtrivedi #maheshtrivediji #bjp #bjpup #bjp4india #sevapakhwada