एक बेटी के पिता ने आज अपनी बेटी को दहेज की भेट चढ़ने से बचा लिया हैं साथ ही पूरे समाज को एक संदेश भी दिया है की बेटी का एक नहीं दो घर होते हैं।
जब ससुराल वालों ने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया तो पिता अपनी बेटी को ससुराल में प्रताड़ना से बचाने के लिए ख़ुद पूरी बारात लेकर बेटी के ससुराल गए और बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बेटी को घर वापस ले आए. रिश्ता तोड़ने के इस अनोखे अंदाज की पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है।
इस साहसी पिता का नाम है प्रेम गुप्ता जो की रांची के रहने वाले हैं।उनका आरोप है कि शशि के कुछ दिनों बाद ही बेटी ससुराल में प्रताड़ित होने लगी. पति जब-तब उसे घर से बाहर निकाल देता। जब बेटी साक्षी को वो ज्यादा ही परेशान करने लगे तो उसने ये बात अपने पिता को बतायी तो पिता और मायके वालों से बेटी का दुख नहीं देखा गया और बेटी को ससुराल से बाकायदा बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली और उसे मायके वापस ले आए। 💐
#fblifestyle