80 साल के बुजुर्ग #पिता ने आने वाली पीढ़ीयों के लिए सबक सीखा दिया 80 साल के बुजुर्ग के 5 बेटे थे, और सभी अपनी #पत्नियों के साथ बाहर रहते थे। जब #पिता ने कहा,"बेटे,मैं घर पर अकेला कैसे रहूंगा? 80 साल की उम्र में खाना भी नहीं बना पाऊंगा। मुझे भी अपने साथ ले चलो। तो #पांचों बेटों ने मना कर दिया और अपनी पत्नियों को लेकर चले गए और अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता को अकेला छोड़ दिया।
#पिता ने भी अपने पांचों बेटों को सबक सिखाने के लिए घर, खेत, को मिलाकर कुल 5 #करोड़ की संपत्ति बेचकर मंदिर में दान कर दी और उसी मंदिर में भगवान की सेवा करने लगे। और आने वाली उस पीढ़ीयों के लिए बेहतरीन सबक सीखा दिया। जिनको बुजुर्ग माँ बाप की संपति तो चाहिए लेकिन बुजुर्ग मां बाप नही चाहिए..!
